Home » जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन प्रसाद भारद्वाज निलंबित, बिना निविदा सामग्री खरीदी का मामला
कोरबा छत्तीसगढ़

जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन प्रसाद भारद्वाज निलंबित, बिना निविदा सामग्री खरीदी का मामला

कोरबा। जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन प्रसाद भारद्वाज को निलंबित कर दिया गया है। पिछली कांग्रेस की सरकार में कोरोना काल के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बिना निविदा सामग्री खरीदने के मामले में उनका निलम्बन हुआ है। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों द्वारा नियमों का पालन नहीं किए जाने की बात कहते हुए जिन चार जिलों के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारियों को सदन में ही निलंबित करने की घोषणा की है, उनमें कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में कहा कि करीब 36 करोड़ की खरीदी हुई थी। जो छूट लेनी चाहिए थी। वह छूट नहीं ली गई। नियमों का पालन नहीं किया गया। सूरजपुर, मुंगेली, बीजापुर, कोंडागांव जैसे जिलों में खरीदी की गई। सूरजपुर जिले में 11 करोड़ 36 लाख, मुंगेली में 99 लाख 95 हजार, बस्तर में 20 करोड़ 47 लाख, बीजापुर में 55 लाख 4 हजार और कांडागांव में 3 करोड़ की खरीदी की गई थी। निलंबित अधिकारियों में विनोद राय तत्कालीन डीईओ सूरजपुर, जिला कोरबा जीपी भारद्वाज, तत्कालीन डीईओ मुंगेली, श्रीमती भारती प्रधान, प्रमोद ठाकुर तत्कालीन डीईओ बीजापुर शामिल हैं।