Home » जिला पुलिस की कार्यवाही: 127 से अधिक साईलेंसरों व 72 नग प्रेशर हॉर्न को किया जप्त
कोरबा

जिला पुलिस की कार्यवाही: 127 से अधिक साईलेंसरों व 72 नग प्रेशर हॉर्न को किया जप्त

कोरबा। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 127 से अधिक साईलेंसरों एवं 72 नग प्रेशर हॉर्न को जप्त किया है। यह कार्रवाई जिले के सभी थाना-चौकी द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

मोडिफाइड सायलेंसरों को अलग-अलग शो-रूम गैरेज एवं चौक चौराहों से जप्त किया गया है। ये वो मोडिफाइड सायलेंसर हैं जिससे ध्वनी प्रदूषण होता है। इसी वजह से इन्हें जप्त किया गया है। इन सायलेंसर विक्रेताओं के विरूद्ध धारा 102 व 133 के तहत एसडीएम कार्यालय में पेश किया जाएगा।जप्त शुदा मोडिफाइड सायलेंसरों को राजसात कर नष्टीकरण कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन भेजी जा रही है।

दरअसल माननीय उच्च न्यायालय द्वारा ध्वनी प्रदूषण रोक थाम के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में थाना-चौकी यातायात पुलिस द्वारा मोडिफाइड सायलेंसरो एवं प्रेशर हार्न के विरूद्ध कार्रवाई की गई। राजसात कार्यवाही के पूर्व प्रदूषण नियंत्रण इंजीनियर के द्वारा मोडिफाईड सायलेंसरो का निरीक्षण किया जा रहा है तथा ध्वनी प्रदूषण पीड़ित लोगों का कथन लिया जा रहा है। डिजिटल साक्ष्य भी संकलित किए जा रहे हैं ताकि इस संबंध में बड़ी कार्यवाही की जा सके।