Home » अटेस्टेट कराने के नाम पर डॉक्टर ने मांगी रिश्वत, मामला रानी धनराज कुंवर अस्पताल का
कोरबा

अटेस्टेट कराने के नाम पर डॉक्टर ने मांगी रिश्वत, मामला रानी धनराज कुंवर अस्पताल का

कोरबा। कोरबा में एक सरकारी डॉक्टर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। अटेस्टेट करने के नाम पर डॉक्टर एक युवक से पैसे लेते नजर आ रहा है। चिकित्सक को पैसे देने वाला युवक पुरानी बस्ती का रहने वाला मनीष जायसवाल है। मनीष ने बताया कि पेन कार्ड में कुछ मिस्टेक था। सुधार कार्य कराने के लिए राजपत्रित अधिकारी से अटेस्टेट करना था। लिहाजा मनीष जायसवाल कोरबा के रानी धनराज कुंवर शासकीय अस्पताल पहुंचा।

मिली जानकारी के अनुसार रानी धनराज कुंवर शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर ने अटेस्टेट करने के लिए पैसे की मांग की। मनीष जायसवाल मीडिया से जुड़ा हुआ है। इसने अपना परिचय भी दिया, लेकिन डॉक्टर साहब को किसी की परवाह नही थी। मनीष ने डॉक्टर की सारी करतूत अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। मामले की शिकायत कलेक्टर से करने की बात कही है। मामला संज्ञान में आने के बाद अस्पताल के बीएमओ ने इस मामले में कार्रवाई करने के बजाय उच्चाधिकारियों से तक मामले को पहुंचाने की बात कही है।