Home » डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युतगृह को मिला सर्वश्रेष्ठ ताप विद्युत गृह का सम्मान
कोरबा

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युतगृह को मिला सर्वश्रेष्ठ ताप विद्युत गृह का सम्मान

कोरबा। डॉ.श्यामा प्रसाद ताप विद्युतगृह को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ विद्युतगृह का सम्मान रायपुर मुख्यालय में विद्युत कंपनी के अध्यक्ष द्वारा 3,00,000 (तीन लाख रूपये) का चेक अति. मुख्य अभियंता शैलेन्द्र शर्मा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के अधिकारी बी.डी. बघेल नें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान आप सबके कर्तव्य परायणता एवं उत्कृष्ट कार्यशैली का सुखद परिणाम है। हम सभी को और भी उत्कृष्ट कार्य करना है, जिससे हमारा यह संयंत्र नये कीर्तिमान स्थापित कर सकें।

Search

Archives