Home » नशे में युवक चढ़ा टावर पर, पुलिस ने मशक्कत कर नीचे उतारा
कोरबा

नशे में युवक चढ़ा टावर पर, पुलिस ने मशक्कत कर नीचे उतारा

कोरबा। शराब का नशा चढ़ने के बाद युवक बिजली टावर पर चढ़ गया। काफी मशक्कत के साथ पुलिस ने उसे नीचे उतारा। मामला ग्राम रजकम्मा में सामने आया है। रजकम्मा निवासी 35 वर्षीय रामभरोसे मरकाम शराब के नशे में बिजली के टावर पर चढ़ गया। आसपास के लोगों ने उसे आवाज देकर नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा। वह अपनी धुन में टावर की उंचाई पर पहुंच गया। नीचे खड़े लोग काफी देर तक परेशान होते रहे। बताया जा रहा है कि युवक ने शराब के नशे में आत्मघाती कदम उठा लिया। जानकारी के अनुसार युवक पिता इतवार सिंह मरकाम की हत्या के मामले में जेल की सजा काट चुका है। जेल से वापस लौटने के बाद वह शराब का आदी हो गया है। वह आम लोगों से सामान्य लोगों की तरह व्यवहार नहीं कर रहा था। लोगों ने उसे आवाज देकर उतरने के लिए कहा, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कटघोरा थाना के हेड कांस्टेबल संदीप पांडे और कॉन्स्टेबल गीतेश देवांगन मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा गया।

Search

Archives