Home » कोबरा को गले में लपेटकर घूम रहा था नशेबाज युवक, आर.सी.आर.एस संस्था ने किया रेस्क्यू
कोरबा

कोबरा को गले में लपेटकर घूम रहा था नशेबाज युवक, आर.सी.आर.एस संस्था ने किया रेस्क्यू

कोरबा। जिले के इमलीडुग्गू में एक नशेबाज युवक कोबरा को गले में लपेटकर यहां वहां घूम रहा था। उसे देखकर सभी हैरत में पड़ गए। ऐसे में बड़ी घटना भी हो सकती थी। इसकी सूचना क्षेत्र के लोगों ने आर.सी.आर.एस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को दी। देरी ना करते हुए अविनाश यादव घटना स्थल पर पहुंचे। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में एक सपेरा सांपों को लेकर घूम रहा था। तभी नशे के हालत में एक युवक ने सांप को सपेरे से छीन लिया और उसे गले में लपेटकर इधर उधर घुमने लगा। वह बच्चों को भी सांप दिखाने लगा। बच्चे सांप के डर से भागने लगे।

हालांकि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है क्योंकि अक्सर सपेरे सांप को पकड़ने के बाद जहर निकाल देते है और उनका दांत भी तोड़ दिया जाता है, लेकिन कई बार सपेरे जंगल से सांप पकड़ने के बाद जहर नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में घटना हो सकती है और किसी की जान भी जा सकती है। अविनाश यादव ने युवक को समझाइश दी। इसके बाद सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। सपेरे से कहा कि सांपों को जंगल से पकड़कर शहर में न लाएं। रेस्क्यू के बाद अविनाश द्वारा वन विभाग को सूचना दी। अविनाश यादव ने कहा कि बरसात का मौसम आ चुका है। ऐसे मौसम में अक्सर सांप एवं अन्य जीव जंतु जमीन से बाहर निकलते हैं। सांप या अन्य जीव जंतुओं को नुकसान न पहुंचाएं। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। हमारे हेल्पलाईन नंबर – 9827917848,9009996789,7987957958 पर संपर्क करें।