कोरबा। दो साल पहले सास ने नशे में धुत दामाद की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी थी। मामला कोर्ट में विचाराधीन था। 28 जनवरी को अपर सत्र न्यायाधीश ज्योति अग्रवाल की न्यायालय ने आरोपी कुंती सोनी को मामले का दोषी पाया और मृतक अमित सोनी (28) के हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है।
मामला रामपुर चौकी क्षेत्र में 2 साल पहले सामने आया था। 13 दिसंबर 2021 को मृतक अमित सोनी अपनी सास कुंती सोनी के घर अटल आवास पहुंचा था। अमित की पत्नी ने किसी ओर से शादी कर ली। इसी बात को लेकर दामाद और सास के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। अमित की सास ने न्यायालय में बयान भी दिया था कि अमित की नजर उसकी दूसरी बेटी पर थी। वह उसके साथ छेड़खानी भी करता था। घटना के दिन वह नशे की हालत में था। सास ने उसे डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में मृतक की सास को दोषी पाया गया। जबकि उसकी नाबालिग बेटी को दोषमुक्त कर दि
