Home » नाले में डूबने से ठेका कर्मी की मौत, मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर परिजनों के साथ साथी कर्मियों ने किया प्रदर्शन
कोरबा

नाले में डूबने से ठेका कर्मी की मौत, मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर परिजनों के साथ साथी कर्मियों ने किया प्रदर्शन

कोरबा। बरमपुर निवासी सोनू यादव की नाले में डूबकर मौत हो गई। सोनू कुसमुण्डा खदान में कोल डिस्पैच का काम करने वाली ठेका कंपनी पीआईआरएल में ट्रक ड्राईवर का काम करता था। मामला कुसमुण्डा थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि सोनू यादव अपनी ड्यूटी खत्म कर रात्रि करीब 10 बजे कुसमुण्डा से घर लौट रहा था, इसी दौरान नई ई एंड एम आॅफिस के पास पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले में हादसे का शिकार हो गया। वह बाइक सहित नाले में गिर गया। काफी देर तक नाले में डूबे रहने से उसकी मौत हो गई। राहगीरों की नजर जब कर्मी पर पड़ी तो उसे बाहर निकाला गया। ईलाज के लिए कुसमुण्डा के एसईसीएल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

0 साथी कर्मियों ने किया प्रदर्शन
घटना की जानकारी जब साथी कर्मचारियों को हुई तो वे आक्रोशित हो गए। ठेका कर्मचारी और मृतक के परिजन कुसमुंडा खदान पहुंच गए और मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में खदान पर काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दिए। कर्मियों का आरोप है कि घटना हुए कई घंटे बीत जाने के बाद भी ठेका कंपनी से कोई भी जिम्मेदार अफसर मृतक की सुध लेने नहीं आया है। परिजनों के साथ ही साथी कर्मियों ने मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना कुसमुंडा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं मानें। काफी देर बाद एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को 3 लाख 50 हजार मुआवजा राशि व मृतक की पत्नी को नौकरी दिए जाने का लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ।