कोरबा। 15 अक्टूबर से क्वार नवरात्रि आरंभ हो रही है, जिसके लिए जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के लिए समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं, वहीं कुछ समितियों द्वारा भगवान शिव के मंदिर की तर्ज पर तो कहीं मां शक्ति के दरबार का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र हरदीबाजार बस स्टैंड में मां दुर्गा उत्सव समिति द्वारा पिछले पंद्रह वर्षों से अलग-अलग थींम पर दुर्गा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इस बार क्वार नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के लिए श्री केदारनाथ मंदिर की थीम पंर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया हैं, जोकि लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। समिति के अध्यक्ष निलेंद्र राठौर ने बताया कि पूरे नौ दिन तक समिति के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता हैं, जिसमे रंगोली, डांडिया नृत्य, रामायण गायन, जस गीत प्रतियोगिता के साथ ही सप्तमी को जागरण का आयोजन किया जाएगा।
