कोरबा/कटघोरा। ईडी की टीम ने आज भी दो अलग-अलग जगह पर छापा मारा है। कटघोरा राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और कोरबा निवासी व लालू राम कॉलोनी में रहने वाले अमित अग्रवाल के घर पर टीम ने दबिश दी है। प्रशांत अग्रवाल के घर दो पुरुष और एक महिला अधिकारी जांच कर रहे हैं। अमित अग्रवाल के पहन्दा स्थित राइस मिल में टीम ने कल छापा मारा था और आज उनके घर पर पहुंची है।
गौरतलब है कि कोरबा निवासी व राइस मिलर गोपाल मोदी समेत तीन लोगों के यहां ईडी की टीम ने कल छापा मारा था।सूत्रों की मानें तो प्रशांत अग्रवाल कटघोरा क्षेत्र के चर्चित राइस मिलर हैं जो कस्टम मिलिंग को लेकर चर्चित रहते हैं।