Home » छोटे भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई व उसका पुत्र गिरफ्तार
कोरबा

छोटे भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई व उसका पुत्र गिरफ्तार

कोरबा। जमीन विवाद में बड़े भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने हत्या के दोनों फरार आरोपियों को चंद घंटे के भीतर ही पकड़ लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को छबिराम सिदार 52 वर्ष (सरपंच) साकिन दर्री थाना हरदीबाजार, को सूचना मिली कि लक्ष्मीनारायण तिवारी अपने घर के सामने मृत हालत में पड़ा हुआ है। तब छबिराम सिदार गांव के कोटवार दुकालू दास के साथ मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि लक्ष्मीनारायण अपने घर के सामने मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मृतक के सिर में चोट के निशान थे। सीना, कान, पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर भी जख्म नजर आ रहे थे। शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। पड़ोस में रहने वाली महिला से पूछने पर पता चला कि आज सुबह करीब 8 बजे बजे मृतक का बड़ा भाई कौशल प्रसाद तिवारी अपने पुत्र अशोक तिवारी के साथ पैतृक जमीन बंटवारा की बात पर लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान आरोपी कौशल प्रसाद तिवारी एवं अशोक तिवारी द्वारा टंगिया, डंडा से मारपीट कर लक्ष्मीनारायण की हत्या कर मौके से फरार हो गए।

छबिराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता-तलाश शुरू की। इस दौरान पता चला कि घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी दर्री, छिंदपुर में लुकछिप रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपी कौशल प्रसाद तिवारी व अशोक तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।