Home » बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोरबा

बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0 बालको थाना क्षेत्र की घटना

कोरबा. जिले में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की फांसी के फंदे में लटकती लाश मिली है। घर के कमरे में फंदे पर लटकता शव मिला है। उक्त घटना बालको नगर थाना क्षेत्र के ग्राम दोन्द्रों की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है वहीं घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी प्राप्त कर रही है.

इस घटना की जानकारी कोटवार ने पुलिस को दी, जहां घटना स्थल पहुंचकर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतिका के भतीजा ने बताया कि घर में कमाने वाला कोई नहीं था। पति की बीमारी की वजह से 8 साल पहले ही मौत हो गई थी। जिससे वजह से वह बेहद परेशान रहा करती थी।

एक ग्रामीण ने बताया कि महिला के परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी। भतीजे के पांच बच्चों को गोद ले रखी थी। ऐसे में 6 सदस्यों के भरण पोषण की जिम्मेदारी एक व्यक्ति पर होने से वह परेशान थी।

Search

Archives