Home » हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया इलेक्ट्रीशियन. गंभीर अवस्था में अस्पताल दाखिल
कोरबा छत्तीसगढ़

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया इलेक्ट्रीशियन. गंभीर अवस्था में अस्पताल दाखिल

कोरबा। जिले के बरपारा कोहड़िया बस्ती से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर इलेक्ट्रीशियन बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल दाखिल किया गया है।

बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रीशियन बृजलाल बरेठ 44 वर्ष घर के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। बृजलाल लाइन की चपेट में कैसे आया इसके बारे में अब तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह कुछ लोगों के साथ घटनास्थल के समीप ही बैठा हुआ था। इसी दौरान बिजली की शार्टसर्किट जैसी तेज आवाज सुनाई दी। भागकर देखा तो बृजलाल जली अवस्था में कमरे के अंदर चीख रहा था। उसकी छत की सीट टूटी हुई है। एक कपड़ा हाई टेंशन लाइन पर अभी भी जल रहा था। बृजलाल को गंभीर अवस्था में 112 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज जारी है। इस घटना का भयानक वीडियो भी सामने आया है। कमजोर दिल वालों का ध्यान रखते हुए वीडियो वायरल नहीं किया जा रहा है।