कोरबा। जिले में एक बार फिर हाथियों की धमक से ग्रामीण सहम गए हैं। कटघोरा वनमंडल में हाथियों ने दो मकानों को ध्वस्त किया है, वहीं तीन मवेशियों को मौत के घाट उतारा है। मकान में रखे अनाज को चट कर दिया है। कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम हरदेवा में हाथियों ने मकान को तोड़ा है।
हाथियों ने यहां निवासरत वीर सिंह के घर को तोड़ा है वहीं तीन मवेशियों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृत मवेशियों में एक बैल व दो बछड़े शामिल हैं। इसके बाद झुंड आगे बढ़ते हुए सहदेव के मकान को ध्वस्त किया। यहां रखे चावल व अन्य खाद्य सामग्री को बर्बाद कर दिया। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा। हाथियों की निगरानी की जा रही है। वहीं ग्रामीण हाथियों के उत्पात से सहमे हुए हैं। भय के साए में रात गुजारने को मजबूर हैं।
0 ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान
रात करीब 11 बजे ग्रामीण नींद में थे। इसी दौरान हाथियों की धमक से उनकी नींद खुल गई। हाथियांे को देख ग्रामीण सहम गए और भागकर अपनी जान बचाए।