Home » रतीजा के जंगल से फिर हरदीबाजार लौटा हाथियों का दल
कोरबा

रतीजा के जंगल से फिर हरदीबाजार लौटा हाथियों का दल

कोरबा। हाथियों का दल रतीजा के जंगल से एक बार फिर वापस हरदीबाजार लौट आया है। हाथियों को लेकर दहशत का माहौल है। रिहायशी क्षेत्र होने की वजह से कभी भी कोई बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।एक दिन पहले लगभग दर्जन भर हाथियों का दल चांपा-जांजगीर जिले से हरदीबाजार पहुंचा था। यहां से बिलासपुर की सीमां पर पहुंच गया। सीपत से बुधवार की सुबह एक बार फिर कटघोरा वनमंडल अंतर्गत आने वाले हरदीबाजार के रेकी जंगल पहुंच गया। रात को हाथियों का दल पाली स्थित जंगल की ओर पहुंचा था। वन विभाग की टीम हाथियों को कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज की ओर खदेड़ने में जुटी हुई थी, लेकिन हाथियों का दल रतिजा के जंगल से वापस लौटकर हरदीबाजार पहुंच गया है। रिहायशी क्षेत्र में हाथियों के पहुंचने से जानमाल का डर बना हुआ है। वन अमला हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है। जानकारी मिली है कि हरदीबाजार से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर हाथियों का दल दिखाई पड़ रहा है। दल एक जलाशय के आसपास विचरण कर रहा है। क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर लोगों को सावधान किया जा रहा है। वन अमला इस प्रयास में जुटा हुआ है कि हाथियों का जंगल से रिहायशी क्षेत्र में घुसने न दिया जाए। इससे पूर्व बुधवार को हाथियों के दल ने ग्राम रेकी में एक ग्रामीण पर हमला कर दिया था। पूर्वी सर्किल में भी हाथी के हमले से एक ग्रामीण घायल हो गया है। इधर कटघोरा वनमंडल में भी लगभग 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों का दल रात में गांव की सीमा में प्रवेश करता है और सुबह होने से पहले जंगल की ओर लौट जाता है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की ओर से हाथियों का रहवास के लिए अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि आम लोगों को अब इन हिंसक हाथियों के साथ जीवन गुजारना पड़ेगा।

Search

Archives