Home » लालपुर में हाथियों ने मचाया उत्पात, वन विभाग अमला सतर्क
कोरबा

लालपुर में हाथियों ने मचाया उत्पात, वन विभाग अमला सतर्क

कोरबा-  केंदई और पसान रेंज में विचरण कर रहे हाथी भी ग्रामीणों को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में केंदई रेंज के लालपुर में हाथियों ने उत्पात मचाते हुए एक मकान को ढहा दिया। पसान रेंज में गांव के नजदीक इनकी मौजूदगी बनी रही। कटघोरा वनमण्डल के पसान और केंदई रेंज में हाथियों का विचरण लगातार कायम है। केंदई रेंज में मौजूद हाथियों का दल लालपुर पहुंच गया और वहां उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण के घर को ढहा दिया.
इसी प्रकार पसान रेंज में सक्रिय 25 हाथियों का दल गाठ रात्रि सेमरहा गांव के बस्ती के निकट पहुंच गया और आसपास मण्डराने लगा। बड़ी संख्या में हाथियों के गांव के निकट पहुंचने की सूचना वन विभाग को मिलते ही अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। टीम ने हाथियों को आगे बढऩे से रोकने के साथ ही खदेडऩे की कोशिश की, लेकिन हाथियों को खदेडऩे में सफलता नहीं मिल पाई। देर रात तक हाथी गांव के निकट मंडराते रहे। जिससे खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए वन अमला और भी सतर्क हो गया है। गांव में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है। दोनों रेंज में हाथियों की मौजूदगी ने ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग की टेंशन बढ़ा दी है। हाथियों की निगरानी की जा रही है ताकि किसी प्रकार की जनहानि ना हो। ग्रामीणों को जंगल की ओर में जाने की हिदायत दी जा रही है.