Home » हाथियों ने दो महिलाओं को उतारा मौत के घाट, दो घायल, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
कोरबा छत्तीसगढ़

हाथियों ने दो महिलाओं को उतारा मौत के घाट, दो घायल, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

कोरबा-कटघोरा। वनमण्डल कटघोरा से एक बड़ी खबर मिल रही है। केंदई रेंज अंतर्गत चोटिया में हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है, वहीं दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमण्डल के केंदई रेंज अंतर्गत चोटिया के समीप डंप एरिया में ग्राम कोरबी के रहने वाले एक ही परिवार के नारसिंह उनकी पत्नी राजकुमारी तथा बहन पुन्नी बाई व भांजा दीपक सिंह के साथ करील लेने गए हुए थे। इसी बीच हाथियों का दल वहां पहुंच गया। दल में से एक हांथी ने राजकुमारी व पुन्नी बाई पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया तथा नारसिंह व भांजा दीपक को घायल कर दिया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया। घायलों को डायल 112 की मदद से पोंडी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। जहां घायल नार सिंह का उपचार जारी है। दीपक सिंह को मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा वनमंडल के डीएफओ कुमार निशांत व रेंजर पोंड़ी उपरोड़ा सामुदातिक अस्पताल पहुंचे, जहां डीएफओ ने घायलों का हाल जाना तथा मृतकों को तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई।

बता दें की कटघोरा वनमण्डल के केंदई, एतमा नहर, पसान, कोरबी क्षेत्र में लगभग 45 से अधिक हाथियों का दल अलग- अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। हाथियों द्वारा ग्रामीणों की फसलों के साथ उनके मकानों को भी क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। वन विभाग लगातार हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। इसके बावजूद ग्रामीण अपना भरण पोषण के लिए जंगल की ओर पुटु, व करील लेने पहुंचते है। ऐसे में उन्हें जान जोखिम में डालना पड़ रहा है।