Home » बीच सड़क और मकान पर गिरा नीलगिरी का पेड़, मकान का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त
कोरबा

बीच सड़क और मकान पर गिरा नीलगिरी का पेड़, मकान का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त

कोरबा। दोपहर हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कोरबा-बालको मुख्य मार्ग पथर्रीपारा अंधरी दाई मंदिर के पास एक विशालकाय नीलगिरी का पेड़ जड़ सहित उखड़कर मकान के ऊपर जा गिरा। जिससे मकान के ऊपर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ग़नीमत रही कि घर के किसी भी सदस्य को चोट नहीं आई। पेड़ गिरने से बालको मुख्य मार्ग जाम हो गया।

इस मार्ग में लोगों की आवाजाही लगी रहती है। इसी रोड में शराब दुकान भी संचालित हैं। सुखद यह रहा कि सड़क पर आवागमन बंद हो गया था। वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। निगम के अधिकारियों को सूचना देने के बाद अधिकारी, कर्मचारी मौके स्थल में पहुंचे। पेड़ को हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

Search

Archives