Home » कोर्ट से फैसला आने के बाद भी दादरखुर्द में जमीन विवाद, दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल
कोरबा छत्तीसगढ़

कोर्ट से फैसला आने के बाद भी दादरखुर्द में जमीन विवाद, दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल

कोरबा। जिले के दादरखुर्द में जमीन विवाद के बाद खूनी संघर्ष हुआ है। कोर्ट से मामले में फैसला आने के बाद भी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से इस जमीन को हथियाने के लिए दूसरे पक्ष ने जमकर मारपीट की। घटना में कई लोग घायल हो गए, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मानिकपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है।

महिलाओं के बीच आपस में मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है। मनीराम को अपनी नानी से पुश्तैनी जमीन मिली थी। इसके लिए उन्होंने लंबे समय तक कोर्ट का चक्कर लगाया। अपने पक्ष में फैसला आने के बाद मौके पर जमीन की घेराबंदी की गई। मनीराम ने बताया कि धर्म सिंह और उसके लड़कों ने मिलकर हमारे साथ मारपीट की है। जमीन मालिक मनीराम ने बताया कि कोर्ट से फैसला आने के बाद वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कराने गया हुआ था। इसी दौरान उसके भाई और उसकी मां पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया।

मनीराम ने बताया कि 15 एकड़ में से कुछ जमीन बेच दी गई है, जबकि लगभग आधी जमीन पर हमारा कब्जा हो चुका है। दूसरा पक्ष अनावश्यक रूप से जमीन को अपना बता रहा है। मामले की सूचना मानिकपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि अमर सिंह और राधिका को गंभीर चोटे आई हैं। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Search

Archives