Home » नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लाख की ठगी करने वाला फर्जी आरक्षक पकड़ाया
कोरबा

नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लाख की ठगी करने वाला फर्जी आरक्षक पकड़ाया

कोरबा। सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले एक फर्जी आरक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंडरीपानी निवासी सोनसाय पटेल ने ठगी की शिकायत पुलिस से की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि 42 वर्षीय एक व्यक्ति खुद का नाम बदलकर राजू पटेल कर लिया है, जबकि असली नाम कृष्णा यादव है। खुद की शादी के लिए लड़की तलाशने के लिए पेशकश की। वर्दी में देख सोनसाय भी कृष्णा के झांसे में आ गया और अपनी साली का रिश्ता तय कर दिया। इस दौरान उसने अपनी उम्र 24 वर्ष बताई। रिश्ता तय होने के बाद कृष्णा ने सोनसाय को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और पांच लाख रुपए की मांग की। उन्होंने कृष्णा को रूपए दे दिए। जब नौकरी नहीं लगी तो उसने कृष्णा से पैसों की मांग की। रूपए नहीं लौटाने पर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने इसकी शिकायत पुलिस से की। सोनसाय ने पुलिस को यह भी बताया कि वह जब भी घर आता है वर्दी में आता है और खुद को आरक्षक व ऊंची पहुंच वाला बताता है। शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकड़ने टीम का गठन किया।

0 ऐसे पकड़ाया आरोपी
पुलिस ने जब आरोपी के मोबाइल पर कॉल किया तो उसकी मौजूदगी ग्राम तिलकेजा में होना पाया। तत्काल पुलिस टीम सिविल ड्रेस में आरोपी के पास पहुंची जहां वह पुलिस की वर्दी में किसी को ठगने के प्रयास में निकल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है।