कोरबा। सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरमपुर नहर में बीते शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने के मामले में परिजनों ने संदेह जताया है और मामले में न्यायिक जांच की मांग की है।
शव मिलने की सूचना सर्वमंगला पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला और जिला अस्पताल मरचुरी में रख दिया। पुलिस द्वारा मृतक के शिनाख्ती के लिए के लिए जानकारी जुटाई जा रही थी। इस दौरान पता चला की मृतक ट्रक चालक था जो की मूलत: बिहार का रहने वाला था।
मृतक का नाम सुरेंद्र राय यादव पिता जगलाल यादव उम्र लगभग 35 वर्ष बताया जा रहा है। पुलिस ने जांच में पाया कि सुरेंद्र होली से एक दिन पूर्व घर जाने के लिए अपने ट्रेलर मालिक से पेमेंट लिया था। जिसके बाद वह शाम में जमकर शराब पिया और देर रात उसका मोबाइल बंद हो गया। होली पर घर नही पहुंचने पर परिजनों ने ट्रेलर मालिक से बात की जिस पर ट्रेलर मालिक ने ड्राइवर को ढूंढने की बात कही।
इस बीच बीते शनिवार को चालक का शव नहर में मिला। ट्रेलर मालिक ने चालक की पहचान की। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम कार्यवाही कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं अब मामले में परिजनों ने हत्या का संदेह जाहिर किया है। परिजनों ने मामले में मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है।