Home » चाहने वालों ने फोटो शेयर कर कहा- मिस यू देवेश भाई
कोरबा

चाहने वालों ने फोटो शेयर कर कहा- मिस यू देवेश भाई

कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार की दोपहर भीषण आगजनी की घटना ने सभी को झकझोरकर रख दिया है। इस भीषण घटना में जहां एक ओर व्यवसायियों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। आगजनी की इस घटना में लक्ष्मी सिंह, शत्रुघ्न धिरहे और देवेश कुमार की मौत हो गई, वहीं कई दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मृतक देवेश उम्र लगभग 19 वर्ष भी असमय काल के गाल में समा गया। चिरमिरी से कोरबा आई लक्ष्मी सिंह के परिजनों ने कभी सोचा भी नहीं था कि लक्ष्मी अब कभी वापस नहीं लौटेगी। कोरबा टूडे स्टूडियो की टीम को मृतक देवेश कुमार का फोटो शेयर किया गया है। देवेश कुमार के चाहने वालों ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि मिस यू दवेश भाई।

Search

Archives