Home » धान खरीदी केंद्र में किसानों ने किया हंगामा, प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप
कोरबा

धान खरीदी केंद्र में किसानों ने किया हंगामा, प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप

कोरबा। ग्राम तिलकेजा थाना उरगा क्षेत्र स्थित धान खरीदी केंद्र में मंगलवार को हंगामा हो गया। बेचने लाये गए धान की कुछ मात्रा अमानक बताए जाने के दूसरे दिन यहां आकर किसान और उसके साथ आये लोगों ने हंगामा किया। कई तरह के आरोप समिति प्रबन्धक पर लगाये वहीं प्रबन्धक ने आरोपों को खारिज करते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि प्रभारी ने पांच किसानों के धान को अमानक बताकर लेने से इंकार कर दिया है। धान में नमी होने के साथ ही उसमें जड़ निकल आया है। धान लेने से मना करने के बाद किसान आक्रोशित हो गए और खरीदी केंद्र के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए।

किसानों ने प्रभारी पर दुर्व्यवहार करने के साथ ही पैसे मांगने का आरोप लगाया। इस दौरान धक्का-मुक्की की भी नौबत आ गई जिससे एक ग्रामीण चोटिल हो गया। किसान ने प्रभारी पर अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया। सूचना बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।

 

Search

Archives