Home » धान बिक्री की राशि भुनाने बैंक पहुंचे किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क किया जाम, ये है समस्या…
कोरबा

धान बिक्री की राशि भुनाने बैंक पहुंचे किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क किया जाम, ये है समस्या…

कोरबा। धान बिक्री की राशि भुनाने बैंक पहुंचे किसानों का गुस्सा आज अचानक फूट पड़ा। दोपहर बाद किसानों ने बैंक से बाहर निकलकर शहर के मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया।  शाम लगभग 4 बजे इन किसानों ने इतवारी बाज़ार मार्ग में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से निकलकर मुख्य सड़क पर एकत्र होना शुरू कर दिया और देखते ही देखते सड़क जाम कर दिया।  सूचना मिलते ही समझाइश देने के लिए मौके पर कोतवाली टीआई मोतीलाल पटेल और बैंक के शाखा प्रबंधक पहुंचे। करीब आधा घण्टे बाद इन्हें मनाकर सड़क से हटाया जा सका तब जाकर आवागमन सामान्य हो पाया।

दरअसल किसान धान बिक्री से मिलने वाली राशि से असंतुष्ट हैं।  किसानों का कहना है कि धान बिक्री के एवज में उन्हें पूरी राशि या पर्याप्त राशि नहीं मिल रही है। मात्र 25000 रूपए दिया जा रहे हैं। ग्रामीणों ने अपनी व्यथा भी सुनाई। ग्राम लबेद के किसान उमेंद्र सिंह ने बताया कि उसे ट्रैक्टर की किश्त राशि 95 हजार रुपया बैंक में जमा करना है लेकिन उसे यहां से मात्र 25000 रूपए ही मिल रहे हैं। अब ऐसे में वह किस्त कैसे जमा कर सकता है। अन्य किसानों की भी कुछ इसी तरह की समस्या है। धान बेचने के एवज में पर्याप्त राशि नहीं  मिलने से उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। सुबह से आकर शाम तक रूकना भी उनके लिए व्यर्थ जैसा लग रहा है।

Search

Archives