Home » ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों का होगा रखरखाव, बिजली की आपूर्ति रहेगी बंद
कोरबा

ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों का होगा रखरखाव, बिजली की आपूर्ति रहेगी बंद

कोरबा। ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग बिजली फीडरों में तय तिथि पर जरूरी रखरखाव के कार्य होंगे। इस दौरान लगभग 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित होगी। सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 8 मई को रामपुर, सरगबुंदिया व कोथारी-2 फीडर में जरूरी रखरखाव के कार्य किए जाएंगे। इससे रामपुर, सरगबुंदिया व कोथारी-2, उरगा फीडर के अन्य गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।इसी क्रम में 9 मई को 11केवी करतला फीडर, तुमान, बुढ़ियापाली फीडर व खरहरी, 10 मई को गांडापाली, उमरेली, बेहरचुआ, भैंसमा फीडर, 11 मई को नोनबिर्रा, कोथारी, लबेद व कुदमुरा फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 12 मई को मदवानी, लिमडीह, तिलकेजा फीडर, 13 मई को कुदमुरा, चचिया फीडर, 14 मई को भैंसमा व गेरांव फीडर और 15 को चिर्रा कोरकोमा फीडर से बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।