Home » पैरों में हुआ गुदगुदी का अहसास तो नीचे झांककर देखा वाहन चालक, कोबरा को देखते ही चलती गाड़ी से लगा दी छलांग
कोरबा छत्तीसगढ़

पैरों में हुआ गुदगुदी का अहसास तो नीचे झांककर देखा वाहन चालक, कोबरा को देखते ही चलती गाड़ी से लगा दी छलांग

कोरबा। दोपहिया वाहन चालक नरेंद्र कुमार की जान उनकी सूझबूझ से बाल-बाल बच गई। दरअसल रात करीब 10 बजे नरेंद्र कुमार मेडिकल कॉलेज से घर लौट रहा था। नरेंद्र दादर खुर्द के पास पहुंचा ही था कि चलती गाड़ी में उनके पैरों के नीचे कुछ गुदगुदी का अहसास हुआ। नीचे झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। वैषैला कोबरा पैर से लिपटने की कोशिश कर रहा था। फिर क्या था अपनी जान बचाने के लिए नरेंद्र कुमार ने चलती बाइक से छलांग लगा दी। गाड़ी दुर्घटनाग्रत हो गई। कुछ ही समय बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद इसकी जानकारी नरेंद्र ने लोगों को दी, सर्पमित्र जितेंद्र सारथी को घटना से अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचा। मैकेनिक की मदद से गाड़ी की शीट और टंकी को खुलवाया गया। कोबरा पेट्रोल टंकी के निचे कुंडली मारे बैठा हुआ था। जितेंद्र ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

Search

Archives