कोरबा। बुधवारी बाजार निवासी एक शख्स से पैसा निवेश कराने और एक साल में एक लाख रूपए का एक करोड़ रूपए देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इसमें तीन लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार ज्योति कुमार सोनी अपने परिवार के साथ सिविल लाइन थानांतर्गत बुधवारी बाजार निवासी है। परिचित टुनेश्वर साहू के द्वारा आरपी ग्रुप सीजी में एक लाख रूपए निवेश करने पर एक साल बाद 1 करोड़ रूपए मिलने का लालच दिया। ज्योति कुमार सोनी परिचित टुनेश्वर साहू के झांसे में आ गया और सितंबर 2020 में टुनेश्वर साहू ने 1 लाख 35 हजार रूपए ले लिया। इसके बाद आज पर्यंत एक करोड़ तो दूर ज्योति कुमार के द्वारा दी गई राशि भी वापस नहीं मिली है।
दो साल बीत जाने के बाद भी जब टुनेश्वर साहू ने पैसा नहीं लौटाया तो ज्योति को उसके ठगे जाने का अहसास हुआ। उसने टुनेश्वर से मिलकर पैसे लौटाने की मांग की तो उन्होंने उसे आश्वस्त करते हुए 1,35,000 रूपए उधार लेने शपथ पत्र लिखकर 30 अक्टूबर 2022 तक पैसा वापस लौटाने की बात कही, किन्तु पैसा वापस नहीं किया। ज्योति कुमार के अनुसार आरपी ग्रुप सीजी व टुनेश्वर साहू ने कई लोगों का पैसा निवेश कराया है। कंपनी द्वारा कोई राशि नहीं लौटाया जा रहा है। रिपोर्ट में ज्योति ने बताया है कि टुनेश्वर साहू अंजोरीपाली भैसमा थाना उरगा निवासी है, जो पुराना साथी है। जिला न्यायालय कोरबा में स्टाम्प वेंडर का काम करता है। टुनेश्वर ने ज्योति के घर आकर बताया था कि वह आरपी ग्रुप सीजी में 2019 से जुड़ा है और कंपनी सीधे छत्तीसगढ़ सरकार से यूरेनियम की डील करती है। प्रदेश के सभी लोगों के लिए ग्रुप ने अनुदान योजना भी चालू किया है जिसमें जुड़कर एक लाख रूपए कंपनी में इन्वेस्ट कर एक साल बाद 1 करोड़ पाया जा सकता है। टुनेश्वर साहू ने उसे झांसे में लेने के लिए स्वयं इस कंपनी में 5 लाख रूपए का निवेश करना भी बताया था। ज्योति कुमार की रिपोर्ट पर टुनेश्वर साहू व गु्रप के डायरेक्टर सहित 3 लोगों पर धारा 420, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।