Home » अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मधुमक्खियां हुई विचलित, मरीजों के बीच मची अफरा-तफरी
कोरबा

अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मधुमक्खियां हुई विचलित, मरीजों के बीच मची अफरा-तफरी

कोरबा। जिले के करतला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ऊपरी तल में आग लगने से मरीजों के बीच अफरा तफरी मच गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। समस्या उस वक्त और बढ़ गई जब धुएं से समीप ही छत्ते में मधुमक्खियां विचलित हो गई। मधुमक्खियों से अस्पताल के कर्मी व मरीज परेशान होने लगे। कर्मियों ने किसी तरह अपने को सुरक्षित किया, लेकिन मरीज परेशान होते रहे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। आग बुझाने के साथ ही किसी तरह मरीजों को सुरक्षित किया गया।  जिला के करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगते ही मेडिकल स्टाफ और मरीजों व उनके परिजनों में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बैटरी रूम के बगल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। आग का धुआं समीप ही मधुमक्खियों के छत्ते तक पहंुच गया। मधुमक्खियों विचलित होकर अस्पताल में प्रवेश करने लगी। मधुमक्खियों से बचने के लिए अस्पताल के कर्मचारी घबराकर बाहर भागने लगे। प्रभारी बीएमओ डॉ तिवारी द्वारा करतला पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी के द्वारा आपदा प्रबंधन के मामले में प्रशिक्षित जवानों को मौके पर रवाना किया गया। जवानों ने अस्पताल पहुंचते ही मरीजों को सुरक्षित किया। इससे पूर्व जवानों ने सुरक्षा के लिहाज से मेन स्विच को ऑफ कर दिया। अस्पताल में लगी पानी आपूर्ति लाइन को चालू करने के साथ किसी तरह आग पर काबू पाया गया। अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में 6 गर्भवती महिलाएं भर्ती थी। जबकि 5 नवजात बच्चे शिशुवती माताओ के साथ मौजूद थे। एएसआई अशोक खांडे, हेड कांस्टेबल मनोज तिवारी, कॉन्स्टेबल धीरज पटेल और अन्य पुलिस जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मरीजों को सुरक्षित किया।