Home » होटलों में पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारी, मिठाई के लिए नमूने
कोरबा

होटलों में पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारी, मिठाई के लिए नमूने

कोरबा। दीपावली पर्व को लेकर खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग  सक्रिय नजर आ रहा है। मिठाइयों में मिलावट की आशंका से होटलों में जांच के लिए पहुंच रहे हैं। विभाग के अधिकारी विकास भगत, संघर्ष मिश्रा और देवेंद्र विंध्य राज ने कोरबा नगर और आसपास की कई होटल व दुकानों में आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस सिलसिले में जमनीपाली के न्यू मधु स्वीट्स, छुरी के ईश्वर होटल से मिठाई के नमूने लिए। जबकि निहारिका कोरबा स्थित अपना मार्ट, दीपिका के दीप प्रोविजन स्टोर्स, भवानी जनरल, अलका जनरल स्टोर्स ट्रांसपोर्ट नगर, वार्ड नंबर 33 स्थित लकी सुपरमार्केट और गायत्री सुपरमार्केट से पोहा, सूजी, शक्कर, दाल सहित अन्य सामान के सैंपल लिए गए।

Search

Archives