Home » चाकू की नोंक पर एक लाख 47 हजार रूपए की लूटपाट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

चाकू की नोंक पर एक लाख 47 हजार रूपए की लूटपाट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

कोरबा/दीपका। लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए रकम के साथ ही लूट में प्रयुक्त चाकू व मोटरसायकल को जब्त किया है।
दीपका पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धीरज कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 24 जुलाई को रंजना, सिरकी, तिवरता आदि जगहों से सामान के रूपए कलेक्शन कर एक लाख 47 हजार रूपये को अपने काले रंग के बैग में रखकर शाम करीब 5.20 बजे तिवरता से दीपका अपनी एक्टीवा क्रमांक सीजी-12 एपी-5890 से जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में तिवरता रोड कोसाबाड़ी के पास एक सफेद नीले रंग की स्कूटी में सवार तीन बदमाश चाकू की नोंक पर मुझे रोकवाए। दो बदमाश हाथ में चाकू रखे हुए थे। मुझे डराते हुए स्कूटी के सामने रखे वसूली की रकम एक लाख 47 हजार हिसाब पर्ची, मोबाईल फोन लूटकर भाग गए।

धीरज की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उदय किरण के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिन्सन गुडिया के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी की पता-तलाश शुरू की गई। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राजपाल चौहान पिता पिताम्बर चौहान 20 वर्ष निवासी जमनीमुडा, लोकेश उर्फ सोनु दास पिता डुमरदास 31 वर्ष निवासी टुटेलामुडा, अनिल कुमार जांगड़े पिता शिवचरण जांगड़े 24 वर्ष निवासी तिवरता, मनसुखा देवार पिता पीसी लाल देवार 20 वर्ष निवासी थानखम्हरीया बैरियर के पास पाली को दबिश देकर हिरासत में लिया।

पूछताछ में अपने एक नाबालिग साथी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देना बताया। आरोपियों से लूटे गए बैग एवं लूट की रकम शत प्रतिशत बरामद किया गया है। साथ ही लूट में प्रयुक्त चाकू ब्लेड एवं एक एक्टीवा व स्पेलेण्डर मोटर सायकल जब्त किया है। पुलिस ने चारों सभी आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा है, वहीं एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया।