Home » रेलवे साइडिंग से चोरी गए सामान के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

रेलवे साइडिंग से चोरी गए सामान के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। जटगा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रेलवे साइडिंग से चोरी किए गए सामान के साथ 4 आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने चोरी में उपयोग बोलेरो वाहन को भी कब्जा में लिया है। चोरी गए लोहे के बाटम इंनर स्पलाईस प्लेट व डब्ल्यूबीई स्पलाईस 8 नग प्लेटों को भी जप्त किया गया है।

दरअसल प्रार्थी केईसी इन्टनेशनल लि. कम्पनी में स्टोर इंचार्ज के पद पर पदस्थ है। कम्पनी तेन्दु भांठा गांव में रेल्वे का ब्रीज बनाने का काम कर रही है। 14 सितंबर को रात्रि करीब 3 बजे कम्पनी की लोहे के बाटम इंनर स्पलाईस प्लेट व WBE स्पलाईस 08 नग प्लेटों को अज्ञात लूटेरों के द्वारा लूटकर भागने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के संबंध में आवेदन पेश किया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन अनुसार चौकी जाटगा पुलिस द्वारा विवेचना दौरान अज्ञात 3-4 लूटेरों का पतासाजी किया गया जो पतासाजी के दौरान जरिये मुखबीर के सूचना मिली कि ग्राम केशलपुर तरफ जंगल में एक संदिग्ध बिना नम्बर की बोलेरो वाहन खड़ी है की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी किया। उक्त बिना नम्बर की बोलेरो वाहन में कुछ लोग केशलपुर तरफ से तेज गति में मेन रोड की ओर जाते हुए दिखे जिनका पीछा किया गया जो शासकीय प्राथमिक शाला कटोरी नगोई के सामने उक्त बोलेरो वाहन को छोड़कर उसका चालक व एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए।

बोलेरो वाहन में बैठे 4 व्यक्ति पकड़े गए । बोलेरों वाहन को चेक करने पर बोलेरो वाहन के बीच सीट में 4 नग लोहे की मोटी प्लेटे तथा उक्त बोलेरो वाहन का नम्बर प्लेट बरामद हुई, जिसमें बोलेरो का वाहन का नम्बर सीजी 10 एएच 9017 मिला। पकड़े गए चारों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम  शेष कुमार श्याम  21 वर्ष निवासी ग्राम बनखेता चौकी जटगा थाना कटघोरा, शेष पाल चौहान 18 वर्ष साकिन डग्गूपारा ग्राम पुटुवा चौकी जटगा,  सूरज कंवर 19 वर्ष निवासी बरबसपुर पुलिस सहायता केन्द्र जटगा, मोहीत कुमार यादव 20 वर्ष निवासी बरबसपुर पुलिस सहायता केन्द्र जटगा का निवासी होना बताए। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।