कोरबा। रिसदी स्थित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से रविवार की सुबह चार नाबालिग होमगार्ड को चकमा देकर फरार हो गए। इनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है, वहीं तीन नाबालिग की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि जवान की चूक के कारण ही नाबालिग भाग गए। इन नाबालिगों में दो कोरबा के और दो जांजगीर जिले के शामिल हैं। इन सभी को चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। प्रभारी अधिकारी बी पी सांडे ने घटना की पुष्टि की है। शाम को एक नाबालिग को पकड़ लिया गया और बाकी तीन की तलाश जारी है किराए के एक मकान में संचालित इस बाल संप्रेक्षण गृह में पूर्व में भी ऐसी घटना हो चुकी है। यहां अव्यवस्था भी उजागर हुई है। नाबालिगों के भागने की आज की घटना को भी छुपा के रखा गया।
ज्ञात हो कि बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा नगर सैनिकों द्वारा की जाती है। यहां अलग-अलग अपराधिक मामलों के 45 नाबालिगों को रखा गया है। यहां कोरबा के अलावा जांजगीर-चांपा के नाबालिगों को भी रखा गया है। सुरक्षा में चूक की वजह से नाबालिग फरार हो गए। घटना की सूचना सिविल लाईन रामपुर थाने में दी गई है। पुलिस ने नाबालिगों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि सभी नाबालिग रिस्दी से बालको की ओर भागे हैं।