Home » कुएं में गिरे ग्रामीण को बचाने उतरे चार लोगों की मौत
कोरबा

कुएं में गिरे ग्रामीण को बचाने उतरे चार लोगों की मौत

कोरबा। कुआं में डूबने से 4 ग्रामीण की मौत हुई है। घटना कोरबा जिले के कटघोरा थानांतर्गत ग्राम जुराली के डिपरा पारा की है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कुंआ में ग्रामीण के गिरने के बाद उसे बचाने के लिए बेटी कुंआ में कूद गई। इसके बाद परिवार के ही दो अन्य लोग कुआं में नीचे उतरे लेकिन इनमें से कोई भी बाहर नहीं लौट सके। सभी की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जुराली के डिपरा पारा में रहने वाला ग्रामीण जहरू आज कुंआ में अचानक गिर गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पिता को बचाने उसकी बेटी कुंआ में कूद गई। इस दौरान पिता-पुत्री के कुुंआ से बाहर नहीं निकलने पर दो अन्य लोग कुआं में उतरे लेकिन वे भी बाहर नहीं आ सके।

घटना की जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को सील कर एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलवाया । संभावना जताई जा रही है कि कुएं में गैस का रिसाव होने के चलते मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी सहित आला अधिकारी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए हैं। कुएं में डूबे ग्रामीणों को बाहर निकालने की कवायद चल रही है।

बता दें कि प्रदेश में आज इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा में कुएं में जहरीली गैस के कारण 5 लोगों की मौत हुई है।