Home » एक ही परिवार के चार लोग फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार, पानी में थी मरी हुई छिपकली
कोरबा

एक ही परिवार के चार लोग फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार, पानी में थी मरी हुई छिपकली

कोरबा। सीमावर्ती क्षेत्र बरपाली तुरिधाम नगरदा गांव में एक ही परिवार के चार लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया और सभी को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार पूरी घटना सीमावर्ती क्षेत्र बरपाली तुर्रीधाम नगरदा गांव की है। यहां  50 वर्षीय प्यारेलाल का परिवार निवास करता है, जहां घर पर उसकी पत्नी और दो बेटी समेत एक दामाद साथ में रहता है। शनिवार की रात खाना खाने के बाद सभी की एक के बाद एक तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी, चक्कर और कमजोरी महसूस होने लगी। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था।

उन्हें अंदेशा हुआ कि खाने या पीने में कुछ हुआ होगा। इस दौरान पीने वाले पानी के टब में देखा तो छिपकली मरी हुई थी। उसके बाद घर में हड़कंप मच गया और आसपास लोगों को इसकी जानकारी दी गई । सभी को एंबुलेंस के माध्यम से कोरबा के जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।

बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय प्यारेलाल उसकी पत्नी 48 वर्ष की कलाबाई 32 वर्षीय बेटी दिल बाई और 35 वर्षीय दामाद रथराम ने एक साथ भोजन किया था। वहीं प्यारेलाल की एक बेटी ने खाना नहीं खाया था और न ही पानी पिया था, जिससे वह सुरक्षित थी। डॉक्टर ने बताया है कि सभी खतरे से बाहर है । समय रहते सभी का उपचार शुरू कर दिया गया था।

Search

Archives