Home » संगठन के दायित्व से भारमुक्त पूर्व पदाधिकारी ने वाट्सएप पर दी चुनाव की भ्रामक सूचना
कोरबा

संगठन के दायित्व से भारमुक्त पूर्व पदाधिकारी ने वाट्सएप पर दी चुनाव की भ्रामक सूचना

0 पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की रखी मांग

कोरबा। भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर समाज के लोगों को चौका दिया है। पनिका समाज के पदाधिकारी भी वाट्सएप में जारी चुनाव की सूचना से हैरान हैं।

भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को प्रेषित ज्ञापन में उल्लेख किया है कि भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज एक पंजीकृत (13360/83) संगठन है। उक्त संगठन का जिला चुनाव के संबंध में समाज से भारमुक्त हुए पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष दिलहरण दास ने 10 सितंबर को समाज का चुनाव की सूचना वाट्सएप के माध्यम से प्रचारित किया है। जबकि उन्हें संगठन के समस्त दायित्वों से भारमुक्त कर दिया गया है। वर्तमान में वे संगठन के पदाधिकारी नहीं हैं। अगर वे चुनाव कराना चाहते हैं तो भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा बनाए गए प्रावधानों का दुरूपयोग न करें। साथ ही वे अपना अलग संगठन बनाकर चुनाव कराने के लिए स्वतंत्र हैं। समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष मांग रखी है कि अगर दिलहरण दास द्वारा भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज की शक्तियों का उपयोग किया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या विनोद महंत, प्रदेश महासचिव मुरली महंत सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी भामापस करतला ब्लॉक के बरपाली सोसायटी सचिव लखन महंत ने दी।