कोरबा। जिले में गणेशोत्सव की धूम रही। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्रारंभ हुई गणेश उत्सव आज अनंत चतुर्दशी को समाप्त हुई। श्रद्धालुओं ने श्रद्घा भाव से गणेश जी का आज विसर्जन किया। इसी बीच जिले के एक गणेश पंडाल में 11 किलो 11 ग्राम का लड्डू सुर्खियों में रहा। शिवाजी नगर स्थित तेलुगु मोहल्ला में विगत 25 वर्षों से भगवान गणेश की विधि विधान से स्थापना की जाती है।
यहां स्थित तेलुगु समुदाय के लोगों द्वारा भगवान गणेश को शुद्ध घी एवं सूखे मेवे से निर्मित लड्डू का भोग लगाकर विसर्जन से एक दिन पहले बोली लगाई गई। इस लड्डू की बोली लाखों में जाती है, पिछले वर्ष 2022 में इस लड्डू की कीमत 76 हजार से ऊपर पहुंची थी, वहीं इस वर्ष लड्डू की सबसे ऊंची बोली 1 लाख 25 हज़ार 4 रुपए पहुची। पूरे जोश -खरोश के साथ लड्डू के बोली लगाने की प्रक्रिया देर रात तक चली जिसमें स्थानीय महिला एस बालानागु ने सबसे ज्यादा की बोली लगाकर लड्डू को प्राप्त किया।
0 ये है खास
प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कॉलोनी में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ की जा रही थी। यहां मन्नत पूरी होने पर लोगों के द्वारा शुद्ध घी और मेवे से निर्मित लड्डू चढ़ाया जाता है और इस लड्डू की नीलामी की जाती है। इस वर्ष कॉलोनी के वाई चन्ना कृष्णा एवं वी नायडू ने अपनी मन्नत पूरी होने पर 11 किलो 11 ग्राम का लड्डू बनवाकर भगवान गणेश को अर्पित किया। सबसे ज्यादा बोली लगाकर लड्डू को प्राप्त करने वाली महिला ने बताया कि वे बहुत खुश हैं इस लड्डू के साथ में भगवान गणेश का विशेष आशीर्वाद आज उनके घर आया है जिससे घर मे सुख समृद्धि बनी रहेगी।