Home » दीपका खदान से कोयला चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

दीपका खदान से कोयला चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। दीपका पुलिस द्वारा दीपका खदान से कोयला चोरी करने वाले गिरोह पर कार्यवाही की गई । चोरी के 5 टन कोयला जब्त किया गया है, वहीं पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल सुरक्षा अधिकारी दीपका परियोजना द्वारा थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि पिछले दो दिनों से दीपका खदान से कोयला बाहर भेजने के लिए चोरी किया जा रहा है और उसे रैकी, दर्रा खाँचा, चैनपुर के आसपास डंप किया जा रहा है। उक्त रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को संज्ञान में लेते  हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर दीपका पुलिस कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया । बाहर भेजने के लिए अलग-अलग स्थानों में डंप करके रखे पांच टन कोयला को बरामद कर जब्त किया गया है। सभी आरोपियों नरेश यादव 49 साल निवासी रेकी थाना हरदी बाजार कोरबा, किशोर यादव 46 वर्ष निवासी सरायसिंगार थाना हरदी बाजार, अनिल कुमार राठौर  36 वर्ष निवासी रलिया बस्ती थाना हरदी बाजार, शत्रुहन लाल यादव 47 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला थाना हरदी बाजार, हरनारायण यादव  43 वर्ष निवासी रेकी थाना हरदी बाजार कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

Search

Archives