Home » जीवनदीप समिति की सामान्य सभा की बैठक आयोजित, स्टॉफ की कमी के साथ गिनाईं ये समस्याएं
कोरबा

जीवनदीप समिति की सामान्य सभा की बैठक आयोजित, स्टॉफ की कमी के साथ गिनाईं ये समस्याएं

कोरबा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुमान में जीवनदीप समिति की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। इसमें स्टॉफ की कमी, 108 व 102, स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्रीवाल संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई वहीं इसकी मांग रखी गई।

इस मौके पर ग्राम पंचायत तुमान सरपंच शनिच मिंज, ग्राम पंचायत पोड़ी गोसाई सरपंच सचिव बीर सिंह, ग्राम पंचायत बरबसपुर सचिव वीरेंद्र कुमार, जनपद सदस्य, भूतपूर्व सैनिक अनिल कुमार मिंज, ग्राम पंचायत खोडरी, बनखेता, पुटवा, बरभाठा, अमलडीहा, बरबसपुर अनेक ग्राम के मितानिन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्टाफ मौके पर उपस्थित थे।

बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्री वॉल गेट नहीं होने के कारण आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। शासन द्वारा 10 बेड का अस्पताल तो बना दिया गया है लेकिन यहां कर्मचारियों की संख्या नहीं के बराबर है। कर्मचारियों की कमी है जिसके कारण पदस्थ कर्मियों को 24 घंटा ड्यूटी करना पड़ रहा है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 या 102 की मांग सामान्य सभा बैठक में रखी गई। सदस्यों का कहना है कि यहां 8 पंचायत और 20 गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे है। डॉ. पीयूष पालीया द्वारा बताया गया कि स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट का अभाव है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के समय सहयोगी बाहर से आए लोगों के लिए शौचालय नहीं होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है आदि विषयों पर चर्चा व मांग की गई।