Home » युवती चार दिन से लापता, गुम इंसान दर्ज
कोरबा

युवती चार दिन से लापता, गुम इंसान दर्ज

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र से सामान खरीदने की बात कहकर निकली अचानक लापता हो गई। परिजनों ने युवती की लगातार चार दिन तक तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नही ंचल सका। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है।  मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्रांतर्गत एक 20 वर्षीय युवती विगत 27 मार्च को दोपहर अपने घरवालों से सामान खरीदी करने की बात कहकर घर से  निकली थी। जिसके बाद वह देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजन लगातार तीन दिनों तक उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Search

Archives