Home » कलश यात्रा में शामिल दो दर्जन से अधिक महिलाओं के गले से सोने के आभूषण पार
कोरबा

कलश यात्रा में शामिल दो दर्जन से अधिक महिलाओं के गले से सोने के आभूषण पार

0 महिलाओं ने कोतवाली पहुंच की शिकायत

कोरबा। भव्य राम दरबार में सोमवार को मर्यादा पुरूषोत्तम की विधिविधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिले के सभी वार्डो से महिलाएं नारंगी वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुईं। इसके बाद भंडारा में उन्होंने उपस्थिति दर्ज कराई।

भंडारा में भीड़भाड़ के दौरान मौजूद बदमाशों ने 25 से ज्यादा महिलाओं को निशाना बनाते हुए उनके नाक, कान, गले से सोने के कीमती आभूषण को पार कर दिया। यह सब इतने शातिर अंदाज में किया गया कि महिलाओं को इसकी भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद जब उन्हें इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए। 25 से अधिक महिलाएं अपनी शिकायत को लेकर कोतवाली थाना पहुंची। श्यामबाई, अनीता कश्यप, रंजू यादव और अन्य ने बताया कि बड़े शौक से वे लोग आभूषण पहनकर कार्यक्रम में गए हुए थे लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि उनके आभूषण इस तरह से चोरी हो जाएंगे।