Home » गोंगपा प्रत्याशी तुलेश्वर ने सबसे कम 114 मतों के अंतर से जीता चुनाव, कांग्रेस की दुलेश्वरी को हराया
कोरबा छत्तीसगढ़

गोंगपा प्रत्याशी तुलेश्वर ने सबसे कम 114 मतों के अंतर से जीता चुनाव, कांग्रेस की दुलेश्वरी को हराया

कोरबा। कांग्रेस का गढ़ कहलाने वाली पाली-तानाखार सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी तुलेश्वर मरकाम ने सबसे कम 114 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार को पराजित कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उईके भी वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव की तरह तीसरे नंबर पर रहे। गोंगपा प्रत्याशी तुलेश्वर प्रदेश की 90 सीटों में सबसे कम मतों से चुनाव जीतने वाले पहले प्रत्याशी बन गए हैं।

Search

Archives