Home » बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी : एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में शुरू होगी बैडमिंटन एकेडमी
कोरबा

बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी : एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में शुरू होगी बैडमिंटन एकेडमी

कोरबा। जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। नगर निगम कालोनी स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में बच्चों व बड़ों की एक संयुक्त एकेडमी शुरू होने जा रही है। कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (केडीबीए) के द्वारा यहां के वुडेन कोर्ट में एकेडमी का संचालन किया जाएगा। जहां आयुष कमल बैडमिंटन एकेडमी के अनुभवी खेल विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का काम करेगी। उल्लेखनीय होगा कि मनोरंजन गृह लगे नवनिर्मित बैडमिंटन हाल की सौगात पिछले साल नवंबर में ही दी गई। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने यहां डबल कोर्ट वाले इस भव्य बैडमिंटन हाल व एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना का लोकार्पण कर जिले के खेल प्रेमियों को समर्पित किया। खेल और खिलाड़ियों के लिए सुविधा व संसाधनों का विकास सुनिश्चित करने 1 करोड़ दो लाख रुपये की लागत से नगर निगम कोरबा द्वारा सर्वसुविधायुक्त इस बैडमिंटन हॉल निर्माण किया गया है। अब यहां जिले की खेल प्रतिभाओं को तराशने राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित पैमानों के अनुरूप एकेडमी में प्रशिक्षण की सुविधा मिल सकेगी। कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा व डॉ. शिरीन लाखे समेत समस्त पदाधिकारियों ने शुरू होने जा रही इस सुविधा पर हर्ष व्यक्त करते हुए बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण का लाभ लेने की गुजारिश खेल प्रमियों व खिलाड़ियों से की है। एकेडमी में प्रवेश प्राप्त कर प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक खिलाड़ी एसोसिएशन के भूषण उरांव, मनीष गुप्ता व एरिना स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल से संपर्क कर किया जा सकता है।
क्लब के अध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि बच्चे, किशोर व युवाओं के अलावा खेलों में रुचि रखने वाले बड़ों के लिए यह संयुक्त खेल एकेडमी की शुरुआत यहां के वुडेन कोर्ट में की जा रही है। इस एकेडमी में बैडमिंटन का नियमित रूप से प्रशिक्षण होगा और अगले माह 15 मई से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।