कोरबा। लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान को लेकर जिला प्रशासन काफी प्रयास कर रहा है। स्वीप प्लान के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन और प्रेस क्लब के मध्य खेले गए क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रेस क्लब की टीम ने विजय हासिल की।
एक स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए अधिक से अधिक मतदान होना बेहद जरुरी है,लिहाजा जिला प्रशासन भी प्रयास कर रहा है, कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके,जिसके तहत कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को टीपी नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम में सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वीप प्लान के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला प्रशासन और प्रेस क्लब की टीम ने हिस्सा लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रेस क्लब की टीम ने निर्धारित दस ओवरों में 105 रन बनाए,जिसके जवाब में जिला प्रशासन की टीम केवल सौ रन ही बना सकी। इस तरह प्रेस क्लब की टीम ने इस प्रतियोगिता को पांच रनों से जीत हासिल की। मैच समापन के पश्चात कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस आयोजन के लिए बधाईयां दी साथ ही लोगों से मतदान करने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में मौके पर मौजूद सभी लोगों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही शपथ भी दिलाई। सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का सभी ने आनंद लिया और सभी ने खेल भावना का परिचय दिया।