Home » सरकारी उचित मूल्य दुकान संचालक व विक्रेता संघ ने खोला मोर्चा, आज से 5 दिन तक लटका रहेगा ताला
कोरबा

सरकारी उचित मूल्य दुकान संचालक व विक्रेता संघ ने खोला मोर्चा, आज से 5 दिन तक लटका रहेगा ताला

कोरबा। सरकारी राशन दुकानों में आज से 5 दिन तक ताला लटका रहेगा। छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक व विक्रेता संघ ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। मांग पूरी नहीं होने पर 6 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय में किए जाने की चेतावनी भी संघ ने दी है।

प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर शुरुआती 5 दिनों में सरकारी राशन दुकानों को बंद करने का ऐलान संघ ने किया है। इसके बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और जिला मुख्यालय में प्रदर्शन की तैयारियां भी संचालक विक्रेता संघ द्वारा की जा रही है। इस आंदोलन से प्रदेश के करीब 75 लाख से अधिक राशन कार्ड हितग्राही प्रभावित होंगे।

संघ के प्रदेश संरक्षक एवं जिला अध्यक्ष विनोद मोदी ने बताया कि विक्रेताओं की गंभीर समस्याओं को लेकर जैसे कमीशन में वृद्धि कर मानदेय व्यवस्था लागू करना, खाद्यान्न कटौती, वेबसाइट लागू करने, खाद्यान्न में 3 फीसदी सुखद भंडारण की मांग कमीशन की राशि एवं कमीशन की राशि सीधे विक्रेता संचालक के खाते में प्रदान करने और उचित मूल्य की दुकानों के लिए सरकारी भवन आवंटित करने की मांग संघ ने की है, जिससे दुकान संचालक विक्रेता संघ को राशन बिक्री करने में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। व्यवस्थित ढंग से राशन दुकानों का संचालन हो सके। संघ का कहना है कि समस्याओं के निराकरण पर सरकार यदि कोई पहल नहीं करती है तो प्रदेश भर में 6 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल और प्रदर्शन सभी जिला मुख्यालयों में किया जाएगा।

Search

Archives