Home » राज्यपाल रमेन डेका ने कुरूडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से की चर्चा
कोरबा

राज्यपाल रमेन डेका ने कुरूडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से की चर्चा

कोरबा । छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने कोरबा जिले के प्रवास के दौरान ग्राम कुरूडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने आवासों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों से बातचीत की। राज्यपाल ने ग्रामीण हितग्राही  चमरा सिंह कंवर से चर्चा की और उनके आवास निर्माण की जानकारी ली।

हितग्राही ने बताया कि उन्हें तीन किश्तों में 1.20 लाख रुपए की सहायता राशि प्राप्त हुई, जिससे उन्होंने पक्की छत, पक्के कमरे और किचन का निर्माण कराया। साथ ही, योजना के तहत शौचालय भी बनाया गया, जिससे उनके परिवार को बड़ी सुविधा मिली। अपने पक्के घर का सपना पूरा होने पर श्री कंवर ने सरकार का आभार व्यक्त किया।

इसके अलावा, श्री कंवर ने बताया कि वह राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कोसा नर्सरी में मजदूरी कार्य करते हैं। इसके साथ ही कृषि कार्य भी करते हैं। राज्यपाल ने गांव के एक अन्य हितग्राही श्री बाबू सिंह केंवट के निर्माणाधीन आवास का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति तथा मजदूरी दर की जानकारी ली।

राज्यपाल ने हितग्राहियों को उनके नए घर के लिए शुभकामनाएं दी और सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर कोरबा कलेक्टर  अजीत वसंत, जिला पंचायत सीईओ  दिनेश कुमार नाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Search

Archives