Home » बालको श्रीराम मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा एवं रूद्राभिषेक का भव्य आयोजन
कोरबा

बालको श्रीराम मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा एवं रूद्राभिषेक का भव्य आयोजन

बालकोनगर. हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन का महीना इस बार बेहद खास होने वाला है . दरअसल, इस बार सावन पूरे 2 महीने का रहेगा . सावन का महीना महादेव को समर्पित है . इस पवित्र महीने में भगवान शिव की उपासना की जाती है . सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है . मान्यताओं के अनुसार इस समय भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं तो उनके बाद देवों के देव महादेव सृष्टि के संचालन का उत्तरदायित्व संभालते हैं . इस वजह से इस माह को बहुत ही शुभ और खास माना जाता है . सावन के महीने में जलाभिषेक कर भगवान शिव पर धतूरा, बेलपत्र, चाँवल, चंदन, शहद आदि जरूर चढ़ाना चाहिए . सावन के महीने में की गई पूजा से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं . श्रावण मास में द्वादश ज्योतिर्लिंग में से किसी एक के भी दर्शन करने से साधक को अश्वमेध यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है .

इतनी खूबियों लिए सावन मास में बालको सेवा समाज, बालकोनगर के तत्वावधान में श्री राम मंदिर में दिनाँक 5 जुलाई से 15 जुलाई 2023 तक श्री शिव महापुराण कथा एवं रूद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया गया है . शिव महापुराण कथा ब्यास को आचार्य पं. पवन त्रिपाठी, धर्म प्रचार मंत्री (धर्म प्रचार संघ), प्रयागराज सुशोभीत करेंगे . 11 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में 5 जुलाई, बुधवार को कलश यात्रा एवं 6 जुलाई से 15 जुलाई तक नित्य प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से 11.30 बजे तक पार्थिव शिव लिंग पूजन (रूद्राभिषेक) एवं संध्या 4 बजे से 8 बजे तक शिव पुराण कथा होगी . कलश यात्रा शाम 3 बजे श्री राम मंदिर से निकल कर श्री गौरीशंकर मंदिर (सेक्टर 3) से श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर (सेक्टर 5) होते हुए वापस श्री राम मंदिर पहुँचेगी . कलश वापसी के बाद संध्या 7.30 बजे आचार्य जी द्वारा शिव महापुराण महात्म का उद् बोधन होगा . 6 जुलाई से प्रतिदिन रूद्राभिषेक पूजन, आरती के बाद भोजन प्रसाद (कुटुम्ब भोज) की व्यवस्था मंदिर में ही रहेगा . रूद्राभिषेक में भाग लेने वाले श्रद्धालु जन अपने नाम, बैठने का दिन व मोबाइल नम्बर देकर अपना पंजीयन करा लें . भोजन प्रसाद व पूजा सामग्री व्यवस्था हेतु प्रतिभागी जनों से प्रति परिवार 700/- सहयोग राशि निर्धारित की गयी है .13 जुलाई को शिव पार्वती विवाह प्रसंग तथा छप्पन भोग का आयोजन रहेगा . माताएँ छप्पन भोग लगाने के लिए पकवान अपने घर से, अपने हाथों से बनाकर प्रसाद लाएँगी . 15 जुलाई को मास शिवरात्रि व प्रदोष व्रत का शुभ योग तथा आयोजन का अंतिम दिवस है, शिव सह्स्त्र नाम पाठ, तुलसी वर्षा, हवन व महाआरती पश्चात अनुष्ठान का समापन होगा . मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि श्रीराम मंदिर समिति हर साल विविध आयोजन बड़े ही धुमधाम से करती है . जन कल्याणार्थ श्री शिव महापुराण कथा पहली बार श्रीराम मंदिर परिसर मे हो रहा है . नगर के रहवासियों तथा श्रद्धालु जनों से निवेदन व अपील है इस पवित्र आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें तथा तन मन धन से सहयोग प्रदान कर पुण्य लाभ लें . कथा में सपरिवार आने के लिए समय अवश्य निकालें .