Home » ठाकुरदेव मोहल्ले में महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य पूजा, अर्चना एवं भंडारा
कोरबा

ठाकुरदेव मोहल्ले में महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य पूजा, अर्चना एवं भंडारा

KORBA. आप सभी को यह हर्षपूर्वक सूचित किया जाता है कि वार्ड क्र. 62, ठाकुर देव मोहल्ला , सर्वमंगला नगर स्थित श्री शिवनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया जा रहा है।

हम आप सभी भक्तगणों को सपरिवार इस पावन आयोजन में सादर आमंत्रित करते हैं। आइए, भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करें और मिलकर उनकी महिमा का गुणगान करें।

कार्यक्रम विवरण:
📅 दिनांक: 26 फरवरी 2025 (बुधवार)
समय: प्रातः 8:00 बजे से
📍 स्थान: श्री शिवनाथ मंदिर, ठाकुर देव मोहल्ला, सर्वमंगला नगर

🔱 विशेष आयोजन: भव्य पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण

आइए, महादेव की उपासना में सहभागी बनें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

window.__oai_logHTML?window.__oai_logHTML():window.__oai_SSR_HTML=window.__oai_SSR_HTML||Date.now();requestAnimationFrame((function(){window.__oai_logTTI?window.__oai_logTTI():window.__oai_SSR_TTI=window.__oai_SSR_TTI||Date.now()}))

Search

Archives