Home » हिंदू नव वर्ष पर भव्य शोभा यात्रा : परिवर्तित मार्ग से होगा यातायात संचालन, रूट चार्ट जारी
कोरबा

हिंदू नव वर्ष पर भव्य शोभा यात्रा : परिवर्तित मार्ग से होगा यातायात संचालन, रूट चार्ट जारी

0 सीसीटीवी कैमरों, वीडियोग्राफी एवं स्पाटर्स के माध्यम से रहेगी निगरानी
0  पुलिस द्वारा जन सामान्य से सावधानी/सतर्कता बरतने की अपील

कोरबा।  शहर में हिन्दू नव वर्ष के मौके पर 9 अप्रैल को दो अलग-अलग विशाल रैलियों का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रहेगी। पहली शोभायात्रा कोसाबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर से निकलकर टीपी नगर तथा दूसरी शोभायात्रा सीतामणी से टीपी नगर के बीच गरिमापूर्ण ढंग से निकाली जाएगी।

भव्य  शोभायात्राओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गये हैं। शोभायात्रा को हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पूरे शहर विशेषकर शोभायात्रा के मार्गों पर सीसीटीव्ही कैमरों एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से रैली की आड़ में असामाजिक तत्वों, जेब कतरों तथा शरीर से जेवर चोरी/ छिनने वालों की निगरानी रखी जाएगी।

शोभायात्रा को देखते हुए पूर्व से स्थापित सीसीटीव्ही कैमरों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर जन सहयोग से नए सीसीटीव्ही कैमरे लगवाए गये हैं। बदमाशों पर निगाह रखने के लिए शोभायात्रा संचालन समितियों द्वारा अपने वालेंटियर्स के माध्यम से तथा पुलिस द्वारा ऐसे बदमाशों को पहचानने वाले स्पाटर्स लगाकर असामाजिक तत्वों, चोरों, जेबकतरों एवं बदमाशों की पहचान एवं कार्यवाही की जावेगी।

  • सजग कोरबा के माध्यम से कोरबा पुलिस की ओर से शोभायात्रा में शामिल होने वाले नागरिकों, व श्रद्घालुओं से अपील की गई है कि-
    – शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालु अपने चारों ओर यह सुनिश्चित कर ले कि उनके इर्द-गिर्द कोई असामाजिक तत्व/चोर या जेबकतरा तो नहीं है, किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर समिति के वालेंटियर्स तथा पुलिस कंट्रोल रूम एवं डायल 112 के साथ-साथ पुलिस द्वारा स्थापित हेल्प सेंटर पर सूचित करें।
    – आभूषण धारण करने वाली महिलाओं से अनुरोध किया गया है कि कम दृश्यमान आभूषण पहनें, भीड़भाड़, धक्का-मुक्की से बचें।
    – पर्स, मोबाईल तथा कीमती सामान सम्हालकर रखें।
    – अफवाहों पर ध्यान न दें, सावधान रहें।
    – छोटे बच्चों को सम्हालकर रखें।
    – किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की सामग्री लेने/खाने से बचें।
    – अपराधियों के संबंध में मिली सूचना पुलिस से साझा कर जागरूकता का परिचय दें।
    – शांति एवं सौहार्द्र के साथ-साथ उल्लासपूर्वक आयोजन के सहभागी बनें।