Home » मजाकिया लहजे में गुड़ाखू और पानी मांगना पड़ गया महंगा, गुस्से में डंडे से फोड़ दिया सिर
कोरबा

मजाकिया लहजे में गुड़ाखू और पानी मांगना पड़ गया महंगा, गुस्से में डंडे से फोड़ दिया सिर

कोरबा। एक व्यक्ति को खुद के गांव में परिचित से गुड़ाखू और पानी मांगना महंगा पड़ गया। वह रिश्तेदारों के यहां शादी का कार्ड बांटकर देर शाम गांव लौटा था। लंबा सफर के कारण थका हुआ था। उसने गांव के परिचित से गुड़ाखू और पानी मांगा। सामने वाले को ऐसा लगा कि वह उसका मजाक उड़ा रहा है। बस फिर क्या था, उसने पास रखे डंडे से उस पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से उसका सिर जख्मी हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार पाली थाने के चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पटपरा के गोड़कछार पारा निवासी रामेश्वर सिंह कंवर उम्र 40 पिता कमल सिंह कंवर शादी का कार्ड बांटने के लिए गांव से बाहर गया हुआ था। रिश्तेदारों एवं दोस्तों को कार्ड बांटने के बाद वह देर शाम गांव लौट रहा था। वह काफी थका हुआ था। गांव में एक स्थान पर सुस्ताने के लिए रूका हुआ था। अपने घर से 100 मीटर दूर पर स्थित अपने एक परिचित कैलाश सिंह कंवर उम्र 40 पिता चित्र सिंह कंवर को आवाज लगाई। कैलाश बाहर निकला तो रामेश्वर मजाकिया लहजे में गुड़ाखू और पानी मांगने लगा। रामेश्वर कंवर द्वारा गुड़ाखु और पानी अपने घर से कुछ दूर पर मांगे जाने पर कैलाश नाराज हो गया। कैलाश को लगा कि बेटे की शादी से खुश है और उसका मजाक उड़ा रहा है। कैलाश घर पहुंचा और दरवाजे के पास रखे डंडे से रामेश्वर की पिटाई कर दी।  हमले से उसका सिर जख्मी हो गया। रामेश्वर कंवर की रिपोर्ट पर चैतमा चौकी पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घायल को उपचार के लिए पाली सीएचसी में दाखिल कराया गया है।