Home » जंगल में बाइक से रेस लगाना पड़ा भारी, बाइक के उड़े परखच्चे, दुर्घटना में गंभीर युवक रेफर
कोरबा

जंगल में बाइक से रेस लगाना पड़ा भारी, बाइक के उड़े परखच्चे, दुर्घटना में गंभीर युवक रेफर

कोरबा। सुपरहिट फिल्म धूम की तरह जंगल में रेस लगाना युवक को भारी पड़ गया। कॉफी प्वाइंट में रविवार को दो दोस्तों ने रेस की शर्त लगाई। उनमें से एक अपनी बाइक को 120 की स्पीड से उपर चलाने लगा। इसी बीच अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गंभीरयुवक को पहले बालको हॉस्पिटल लाया गया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया है।

मामला रविवार को बालको स्थित कॉफी प्वाइंट में सामने आया है। यहां सिंगल सड़क और जंगल वीरान रहता है। शांति और सुकून के लिए लोग शहर की भीड़ से दूर सुबह-शॉम सैर करने आते हैं। बड़ी संख्या में युवा शहर की ट्रैफिक से हटकर खुली व खाली सड़क में बाइक पर घूमने भी जाते हैं। बालको में रहने वाले नयन साई का 23 वर्षीय पुत्र दीपका भास्कर भी अपने दोस्तों के साथ कॉफी प्वाइंट आया हुआ था। युवकों ने रोमांच के लिए आपस में रेस लगाने की शर्त लगाई। दीपक की बाइक भी बिलकुल नई थी, जिसका नंबर भी अभी प्लेट में नहीं लिखा गया था। रेस शुरू हुई और कुछ चंद मिनटों में दीपक ने अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी। इसके साथ ही बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दीपक बाइक से छिटककर दूर जा गिरा। दीपक को गंभीर चोट आई है। आस-पास के लोगों की मदद से आनन-फानन में बालको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है। बालको पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Search

Archives